
चार इंच की स्क्रीन वाले ऐपल आइफोन के फ्लॉप होने के बाद अब कंपनी एक नया प्रॉडक्ट फाइनल करने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि ऐपल का अगला आइफोन 7 काफी नई खूबियों के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि आइफोन 7 में अब तक की सबसे बेहतर साउंड परफॉर्मेंस हो सकती है।हाल ही में सोशल नेटवर्क पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिन्हें आइफोन 7 का बैक-कवर बताया जा रहा है। इसे देखकर पता चलता है कि इस साल लॉन्च होने वाले आइफोन में 4 स्पीकर ग्रिल हो सकते हैं।
यानी नए आइफोन में नीचे की तरफ 2 स्पीकर ग्रिल, लाइटनिंग पोर्ट और दो स्पीकर ग्रिल सबसे ऊपर की तरफ दिए जा सकते हैं। तस्वीर में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी नहीं दिख रहा है। जिसका मतलब यह है कि ऑडियो डिवाइस को लाइटनिंग पोर्ट या ब्लूटूथ वायरलेस डिवाइस के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा।
शेयर की गई तस्वीर को देखकर पता चलता है कि आइफोन 7 में कैमरा स्मार्टफोन में सबसे ऊपर दायें कोने पर दिया गया है। माइक और फ्लैश इसके नीचे हैं।ऐसा अंदाजा है कि आइफोन 7 का कैमरा लेंस, 6एस के कैमरा यूनिट से बड़ा हो सकता है। पहले कहा जा रहा था कि आइफोन 7 मौजूदा आइफोन्स के मुकाबले एक मिलीमीटर पतला होगा।
0 comments:
Post a Comment