
लखनऊ । राजधानी में शर्मनाक करने वाली एक घटना सामने आई है। सुशांत गोल्फ सिटी में एक युवक ने लिफ्ट में नाबालिग छात्रा के साथ न सिर्फ रेप की कोशिश की,
बल्कि विरोध करने पर उसे गमले से पीटकर बुरी तरह घायल भी कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी शोभित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला राजधानी की है। शोभित और छा़त्रा सुशांत गोल्फ सिटी का है । बीकॉम की पढ़ाई कर छा़त्रा लिफ्ट में जाते ही शोभित पीछे से लिफ्ट में घुस गया।
उसने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की, जबकि छात्रा भी हिम्मत दिखाते हुए उससे भिड़ गई। इस दौरान उसने शोभित को दांत से काटा और लिफ्ट रोककर भागने लगी। तभी आरोपी ने गमला उठाकर छात्रा के सिर पर मारा।
इससे छात्रा लहूलुहान हो गई, लेकिन तब भी उसने भाग रहे आरोपी को पकड़ने की पूरी कोशिश की। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया है।
0 comments:
Post a Comment