
समाजवादी पार्टी के बागी विधायक रामपाल यादव अपनी शिकायत लेकर महामहिम के पास पहुंचे ।यहां राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने खिलाफ सरकार के कार्रवाई की आपबीती सुनाई। इस दौरान विधायक ने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग राज्यपाल के सामने रखी।
करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद विधायक रामपाल यादव को राजभवन की तरफ से उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला है। कि उनके साथ नाइंसाफी नही होने दी जायेगी राज्यपाल ने उनको भरोसा दिलाया है।
सीतापुर जनपद के बिसवां विधायक रामपाल ने बताया कि राजधानी में 22 हजार मकान बगैर नक्शा पास कराये बनाया जाना चिन्हित हैं।1100 मकानों को ध्वस्त करने का हाईकोर्ट का आदेश है, लेकिन सरकार शांत है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अपने बेटे का समर्थन कर दिया, तो सरकार की नजर में यह बड़ा गुनाह हो गया।
सीतापुर में जिस स्पर्श होटल को ध्वस्त किया गया है, उसे तोड़ने के खिलाफ हाईकोर्ट का स्टे था।
लेकिन हाईकोर्ट के आदेश को फाड़ कर डीएम सीतापुर अमृतमणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरे लिए सीएम का आदेश ही सर्वोपरि है। उजरियांव में एक भी बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है। सिर्फ मेरी बिल्डिंग का नक्शा पास कराने के लिए अप्लाई किया गया था।
उजरियांव में जो बिल्डिंग ध्वस्त कराई गई, वह उनकी बेटी दीपा यादव की थी। 18 नवंबर 2015 को एलडीए के वीसी को शासन ने लिखा था कि 10 बीसवा जमीन का अर्जन नहीं किया गया है।
इस संबंध में शासन से किसी कार्यवाही की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद बिल्डिंग गिरा दी गई।
मुलाकात के दौरान विधायक रामपाल यादव को राज्यपाल रामनाईक ने विधिक राय लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0 comments:
Post a Comment