
उदयपुर से करीब 15 किमी दूर नयावास के आदिवासी इलाके में एक ऐसी अनोखी शादी हुई जो इस वक्त काफी चर्चा में है। शादी करने वाला जोड़ा पिछले 50 साल से लिव-इन में रह रहा था। इस दौरान इनके 2 बेटे और 5 बेटियां हुईं। फिलहाल नाती-पोते और पड़पोते से भरापूरा इनका परिवार है। 80 साल का दूल्हा और 70साल की दुल्हन...
इनके बारे में और भी जाने
- यहां गरासिया जनजाति में लिव इन में रहने की परंपरा है।
- एक दिन पहले दूल्हा-दुल्हन की हल्दी की रस्म हुई। मांडे (संगीत-भोज) में बैंड बजे तो बेटे-बेटियों के साथ परिवार के 30 सदस्यों ने जमकर एंजॉय किया।
- पाबुरा का कहना है कि साथ रहते जिम्मेदारी इतनी बढ़ गई थी कि ये शादी नहीं कर पाए थे। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
- अब जब सबकुछ सैटल हो गया तो ये शादी की।
- पाबुरा ने कहा कि नाती-पोतों और पड़पोतों के सामने इस उम्र में शादी करना अटपटा है, लेकिन परिवार के लिए जिस महिला ने इतने बरस हर परिस्थिति में साथ दिया उससे रिश्ते की औपचारिकता पूरी करने में कैसी लाज।
- पाबुरा और रूपली के बड़े बेटे शंकर के चार बेटे समेत उनकी फैमिली में 7 लोग व छोटे भंवरू के एक बेटे और उसकी फैमिली समेत 6 मेंबर हैं। शंकर के दो बेटों की भी शादी हो चुकी है। इनमें एक की 3 और एक बच्चा है।
- ऐसे में इस शदी मेें पाबुरा और रूपली की के कुनबे से 20 से ज्यादा लोग शादी में शरीक हुए।
0 comments:
Post a Comment