इस परिवार के नेता नहीं होंगे शामिल, अब बिस्मिल्लाह-बीजू पटनायक के ऐड देगी सरकार


नई दिल्ली : मोदी सरकार एडवरटाइज के लिए नेहरू-गांधी परिवार से दूरी बनाने के बारे में सोच रही है। सरकार ने ऐड के लिए मशहूर शहनाई वादक रहे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान और बीजेडी के फाउंडर बीजू पटनायक का नाम तय किया है।
इसका मकसद एक तरह से विवादों से दूरी भी बनाना है। एक्टर ऋषि कपूर ने देश की कई संपत्ति का नाम गांधी-नेहरू परिवार पर होने से सवाल उठाए थे। इस कमेटी ने किया नामों का एलान होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह की अगुआई वाली नेशनल इम्प्लीमेंटेशन कमेटी ने सरकारी ऐड के लिए बिस्मिल्लाह, बीजू समेत 5 नामों का एलान किया है। हालत ही में ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था, देश में ज्यादातर चीजें नेहरू-गांधी फैमिली के नाम पर हैं।
ऐसा करके सरकार ये भी दिखाना चाहती है कि लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस ने कल्चर, पॉलिटिक्स और हिस्ट्री की दिग्गज हस्तियों के लिए कुछ नहीं किया। ऐड के लिए नए चेहरे पेश करने का सरकार का मकसद राष्ट्रवादी सोच को भी सामने लाना है। साथ ही वह माइनॉरिटी तबके को भी खुश करना चाहती है। पिछले साल 1857 की क्रांति के हीरो रहे तात्या टोपे और मेवाड़ के महाराणा प्रताप को को भी इसके लिए शामिल करने की बात कही गई थी। इस साल बिस्मिल्लाह खान और बीजू पटनायक की 100th बर्थ एनिवर्सरी भी मनाई जाएगी।
बिस्मिल्लाह, मोदी की ही कॉन्स्टिट्यूएंसी से हैं। इनके अलावा हिंदी नॉवेलिस्ट अमृतलाल नागर और कर्नाटक संगीत का जाना-माना नाम एमएस सुब्बुलक्ष्मी भी इसमें शामिल हैं। साथ ही इस साल स्वामी अभेदानंद की 150th बर्थ एनीवर्सरी भी है। स्वामी अभेदानंद ने रामकृष्ण वेदांत मठ की स्थापना की थी। वे रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे। क्या करेगी नेशनल इम्प्लीमेंटेशन कमेटी?
- इस कमेटी में यूनियन मिनिस्टर अरुण जेटली और महेश शर्मा भी शामिल हैं।
- सूत्रों की मानें तो जिन नामों का सिलेक्ट किया गया है, उनके सालभर चलने वाले सेलिब्रेशन के अलावा परफॉर्मेंस और स्पेशल प्रोग्राम भी पेश किए जाएंगे।
- सरकार का प्लान इन लोगों के मेमोरियल बनाना, डाक टिकट और सिक्के जारी करना भी है।
- सरकार इन पर बुक पब्लिश करने के साथ म्यूजिक भी लॉन्च करेगी।
- सूत्रों की मानें तो सरकार रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक और सोशल एक्टिविस्ट नानाजी देशमुख के नामों पर भी विचार कर रही है।
- इन नामों को दूसरे फेज में सम्मानित किया जाएगा।
- 2015 में सरकार ने शताब्दी समारोह के लिए 7 पर्सनैलिटीज के नाम बताए थे।
- फ्रंटियर गांधी नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान, रानी गाइडिनल्यू की जन्म शताब्दी, लाला लाजपत राय की 150th बर्थ एनीवर्सरी मनाई जाएगी।
- साथ ही तात्या टोपे की 200th बर्थ एनीवर्सरी, महाराणा प्रताप की 475th बर्थ एनीवर्सरी, राइटर भीष्म साहनी बर्थ एनीवर्सरी और संत चैतन्य महाप्रभु का वृंदावन से लौटने के 500 साल पूरे होने को सेलिब्रेट किया जाएगा।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / इस परिवार के नेता नहीं होंगे शामिल, अब बिस्मिल्लाह-बीजू पटनायक के ऐड देगी सरकार


नई दिल्ली : मोदी सरकार एडवरटाइज के लिए नेहरू-गांधी परिवार से दूरी बनाने के बारे में सोच रही है। सरकार ने ऐड के लिए मशहूर शहनाई वादक रहे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान और बीजेडी के फाउंडर बीजू पटनायक का नाम तय किया है।
इसका मकसद एक तरह से विवादों से दूरी भी बनाना है। एक्टर ऋषि कपूर ने देश की कई संपत्ति का नाम गांधी-नेहरू परिवार पर होने से सवाल उठाए थे। इस कमेटी ने किया नामों का एलान होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह की अगुआई वाली नेशनल इम्प्लीमेंटेशन कमेटी ने सरकारी ऐड के लिए बिस्मिल्लाह, बीजू समेत 5 नामों का एलान किया है। हालत ही में ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था, देश में ज्यादातर चीजें नेहरू-गांधी फैमिली के नाम पर हैं।
ऐसा करके सरकार ये भी दिखाना चाहती है कि लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस ने कल्चर, पॉलिटिक्स और हिस्ट्री की दिग्गज हस्तियों के लिए कुछ नहीं किया। ऐड के लिए नए चेहरे पेश करने का सरकार का मकसद राष्ट्रवादी सोच को भी सामने लाना है। साथ ही वह माइनॉरिटी तबके को भी खुश करना चाहती है। पिछले साल 1857 की क्रांति के हीरो रहे तात्या टोपे और मेवाड़ के महाराणा प्रताप को को भी इसके लिए शामिल करने की बात कही गई थी। इस साल बिस्मिल्लाह खान और बीजू पटनायक की 100th बर्थ एनिवर्सरी भी मनाई जाएगी।
बिस्मिल्लाह, मोदी की ही कॉन्स्टिट्यूएंसी से हैं। इनके अलावा हिंदी नॉवेलिस्ट अमृतलाल नागर और कर्नाटक संगीत का जाना-माना नाम एमएस सुब्बुलक्ष्मी भी इसमें शामिल हैं। साथ ही इस साल स्वामी अभेदानंद की 150th बर्थ एनीवर्सरी भी है। स्वामी अभेदानंद ने रामकृष्ण वेदांत मठ की स्थापना की थी। वे रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे। क्या करेगी नेशनल इम्प्लीमेंटेशन कमेटी?
- इस कमेटी में यूनियन मिनिस्टर अरुण जेटली और महेश शर्मा भी शामिल हैं।
- सूत्रों की मानें तो जिन नामों का सिलेक्ट किया गया है, उनके सालभर चलने वाले सेलिब्रेशन के अलावा परफॉर्मेंस और स्पेशल प्रोग्राम भी पेश किए जाएंगे।
- सरकार का प्लान इन लोगों के मेमोरियल बनाना, डाक टिकट और सिक्के जारी करना भी है।
- सरकार इन पर बुक पब्लिश करने के साथ म्यूजिक भी लॉन्च करेगी।
- सूत्रों की मानें तो सरकार रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक और सोशल एक्टिविस्ट नानाजी देशमुख के नामों पर भी विचार कर रही है।
- इन नामों को दूसरे फेज में सम्मानित किया जाएगा।
- 2015 में सरकार ने शताब्दी समारोह के लिए 7 पर्सनैलिटीज के नाम बताए थे।
- फ्रंटियर गांधी नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान, रानी गाइडिनल्यू की जन्म शताब्दी, लाला लाजपत राय की 150th बर्थ एनीवर्सरी मनाई जाएगी।
- साथ ही तात्या टोपे की 200th बर्थ एनीवर्सरी, महाराणा प्रताप की 475th बर्थ एनीवर्सरी, राइटर भीष्म साहनी बर्थ एनीवर्सरी और संत चैतन्य महाप्रभु का वृंदावन से लौटने के 500 साल पूरे होने को सेलिब्रेट किया जाएगा।

«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :