IPL9: अब फाइनल के लिए हैदराबाद-गुजरात में फाइट इन 5 वजह से हार गई KKR,


सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में 22 रन से हराकर आईपीएल-9 से एलिमिनेट कर दिया। हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 140 रन रन ही बना सकी।

हैदराबाद का अब इसी मैदान पर 27 मई को गुजरात लायंस से क्वालिफायर-2 में मुकाबला होगा। उस मैच की विजेता टीम 29 मई को बेंगलुरु में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

1. लास्ट 5 ओवर पड़े केकेआर पर भारी 2. कोलिन मुनरो का रन आउट होना 3. भुवनेश्वर कुमार की घातक बॉलिंग
4. हेनरीक्यूज : 31 रन और दो विकेट 5. युवराज की जबरदस्त बैटिंग-फील्डिंग

- आईपीएल-9 में कोलकाता एक वक्त पर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी, लेकिन बाद में उसका विजयी रथ कुछ लड़खड़ा गया।
- कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचाने का क्रेडिट टीम के आक्रामक बैट्समैन यूसुफ पठान को जाता है।
- केकेआर ने अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को ही 22 रन से हराकर अंतिम चार में एंट्री ली थी।
- इस हार के वजह से ही प्वाइंट्स टेबल में काफी समय टॉप पर रही हैदराबाद को एलिमिनेटर खेलने की नौबत आई थी।
- लेकिन, अब हैदराबाद ने 22 रन की हार का बदला लेकर केकेआर को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / IPL9: अब फाइनल के लिए हैदराबाद-गुजरात में फाइट इन 5 वजह से हार गई KKR,


सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में 22 रन से हराकर आईपीएल-9 से एलिमिनेट कर दिया। हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 140 रन रन ही बना सकी।

हैदराबाद का अब इसी मैदान पर 27 मई को गुजरात लायंस से क्वालिफायर-2 में मुकाबला होगा। उस मैच की विजेता टीम 29 मई को बेंगलुरु में होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

1. लास्ट 5 ओवर पड़े केकेआर पर भारी 2. कोलिन मुनरो का रन आउट होना 3. भुवनेश्वर कुमार की घातक बॉलिंग
4. हेनरीक्यूज : 31 रन और दो विकेट 5. युवराज की जबरदस्त बैटिंग-फील्डिंग

- आईपीएल-9 में कोलकाता एक वक्त पर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई थी, लेकिन बाद में उसका विजयी रथ कुछ लड़खड़ा गया।
- कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचाने का क्रेडिट टीम के आक्रामक बैट्समैन यूसुफ पठान को जाता है।
- केकेआर ने अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को ही 22 रन से हराकर अंतिम चार में एंट्री ली थी।
- इस हार के वजह से ही प्वाइंट्स टेबल में काफी समय टॉप पर रही हैदराबाद को एलिमिनेटर खेलने की नौबत आई थी।
- लेकिन, अब हैदराबाद ने 22 रन की हार का बदला लेकर केकेआर को बाहर का रास्ता दिखा दिया।


«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :