
मध्यप्रदेश की पुलिस ने तीन से भोपाल से लापता संघ के अभिभाषक नवीन अग्रवाल एवं उनके भाई सुधीर अग्रवाल के शव को सिवनी के बनपुरा के जंगल से बरामद किया है ।
ज्ञात हो कि हरदा से तीन दिन पहले दोनों भाइयो को अपहरण हुआ था । जिसके चलते वकींलों ने अपना काम काज बंद कर दिया था। हालांकि पुलिस के नाकामी का ये कोई पहला मामला नही है । इसके पहले भी ऐसी वारदातो में मध्यप्रदेश पुलिस नाकाम रही थी ।
ऐसी घटना पुलिस के काम पर एक सवाल खड़ी करती है कि आखिर पुलिस ऐसे खुंखार अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम क्यो हैं। क्योंकि पुलिस के नाकों ऐसे ही घटना हो जाती है । और पुलिस सोती रह जाती है । तब पता चलता है य़ा हरकत में आती है जब अपराधी अपने नापाक मंसुबे को अंजाम दे चुके होते हैं।
0 comments:
Post a Comment