PM ने तोड़ी RBI गवर्नर रघुराम राजन पर चुप्पी, बोले ये प्रशासनिक मामला


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक मुद्दा है,

इसका मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा मीडिया के इंटरेस्ट का है. यह प्रशासनिक विषय है.

राजन को कार्यकाल बढ़ाया जाए या नहीं इसका फैसला सितंबर में होगा.' दरअसल, सितंबर में राजन का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए इंटरव्यू में मोदी ने राजन को लेकर ये बातें कही हैं. आरबीआई गवर्नर ने बीजेपी और मोदी सरकार के फैसलों से समय-समय पर असहमति जताई है.

इससे नाराज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की थी. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आरबीआई गवर्नर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी नीतियां देश के खिलाफ हैं और वह मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई गवर्नर और सरकार के बीच बातचीत लगातार जारी है और यह आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी के निजी बयान को वह स्वीकार नहीं करते.

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / PM ने तोड़ी RBI गवर्नर रघुराम राजन पर चुप्पी, बोले ये प्रशासनिक मामला


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक मुद्दा है,

इसका मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह मुद्दा मीडिया के इंटरेस्ट का है. यह प्रशासनिक विषय है.

राजन को कार्यकाल बढ़ाया जाए या नहीं इसका फैसला सितंबर में होगा.' दरअसल, सितंबर में राजन का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए इंटरव्यू में मोदी ने राजन को लेकर ये बातें कही हैं. आरबीआई गवर्नर ने बीजेपी और मोदी सरकार के फैसलों से समय-समय पर असहमति जताई है.

इससे नाराज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की थी. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आरबीआई गवर्नर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी नीतियां देश के खिलाफ हैं और वह मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आरबीआई गवर्नर और सरकार के बीच बातचीत लगातार जारी है और यह आगे भी चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी के निजी बयान को वह स्वीकार नहीं करते.


«
Next
जनता के सहयोग से ही अपराध को रोका जा सकता है : एसपी संजीव त्यागी (रामपुर) जनता के सहयोग से ही अपराध को रोका जा सकता है : एसपी संजीव त्यागी (रामपुर)
»
Previous
16 साल के लड़के को नंगा कर पिटा, पुलिस ने किए 4 गिरफ्तार 16 साल के लड़के को नंगा कर पिटा, पुलिस ने किए 4 गिरफ्तार

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :