इन 5 खिलाड़ियों के बीच है सीधी टक्कर : RCB और SRH


नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 9 अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है. आज आईपीएल सीजन 9 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इन दोनों ही टीमों बड़े-बड़े दिग्गज मौजूद हैं जिनकी बीच सीधे तौर पर कांटे की टक्कर होनी है. 
VIRAT vs BHUVNESHWAR:
आज के मुकाबले में तमाम क्रिकेटप्रेमियों की नज़र जिस सबसे बड़ी टक्कर पर होगी वो जंग विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के बीच है. जहां विराट इस सीज़न के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं वहीं भुवी ने गेंदबाज़ो की लिस्ट को टॉप किया है. 
अगर आज विराट का बल्ला गरजा तो आरसीबी को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. विराट के बल्ले पर लगाम लगाने के लिए भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी बहुत अहम है. भुवनेश्वकर कुमार ने इस सीज़न 23 विकेट झटके हैं और वो इस सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज़ हैं.
 AB De Villiers vs MUSTAFIZUR: 
आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत उसका बैटिंग लाइनअप रही है तो वहीं दुसरी तरफ हैदराबाद टीम की मजबुती उसकी गेंदबाजी है. इस सीजन में एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई अहम मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है इनकी टक्कर युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से है जिन्होंने अपनी स्विंग और यॉर्कर से बल्लेबाजो को परेशान तो किया ही है साथ ही डेथ ओवर में किफाइती गेंजबाजी करते हुए अब तक पंद्रह मैचो में 16 विकेट हासिल किए हैं.
 chris-gayle-virat-kohli-1904
GAYLE vs SRAN:
आईपीएल सीजन 9 के शुरूआत में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का जलवा कुछ खास नहीं रहा. लेकिन गेल ने पिछली कुछ पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रर्दशन कर लय में आने का संकेत दे दिया हैं. गेल ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी अपनी फॉर्म में आ सकते है और विरोधी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकता है. आज के मैच में गेल का मुकाबला हैदराबाद के बरिन्दर सरन से है जिन्होंने अपनी टीम के लिए सधी हुई गेंदबाजी की है सरन ने तेरह मैत में 13 विकेट लिए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का चलना टीम के जीत में निर्णायक होगा. अगर गेल चले तो वो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने के लिए काफी हैं.
WARNER vs WATSON:
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी विराट कोहली की तरह अपनी टीम को अकेले दम पर फाइनल तक पहुचाया हैं. वॉर्नर ने गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार 93 रन की पारी खेल कर टीम को फाइनल में जगह दिलाई. वॉर्नर इस सीजन में कोहली के बाद दुसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर ने अब तक 16 मैच खेलकर 779 रन बनाए हैं.
वॉर्नर की सीधी टक्कर आरसीबी के ऑलआउंडर शेन वाटसन से है जिन्होंने बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से भी जलवा बिखेरा हैं वाटसन ने 15 मैच खेल कर 168 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 20 विकेट झटक कर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट टेकर बन गए हैं. आज बैंगलोर की गेंदबाज़ी की मुख्य कमान वाटसन के हाथ ही होगी.
 54807
YUVRAJ vs CHAHAL:
सभी को पता है अगर युवराज का बल्ला चला तो उसे रोक पाना बहुत मुश्किल हैं हालाकि युवराज आईपीएल के शुरूआत के कुछ मैच में नहीं खेले पाए थे. हैदराबाद की टीम को फाइनल तक पहुंचने में युवराज की बल्लेबाजी ने अहम योगदान दिया है. युवराज  ने केकेआर के खिलाफ 44 रन की पारी से साबित कर दिया की वे कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं 
युवराज का मुकाबला आरसीबी के यजुवेंद्र चहल से है जिन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 12 मैच में 20 विकेट लिए और अहम मौकों पर टीम की वापसी कराए हैं. इन दोनो खिलाड़ियों का चलना भी यह तय करेगा की आज आईपीएल की ट्रॉफी पर किस टीम का कब्जा होता है.

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / इन 5 खिलाड़ियों के बीच है सीधी टक्कर : RCB और SRH


नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 9 अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है. आज आईपीएल सीजन 9 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इन दोनों ही टीमों बड़े-बड़े दिग्गज मौजूद हैं जिनकी बीच सीधे तौर पर कांटे की टक्कर होनी है. 
VIRAT vs BHUVNESHWAR:
आज के मुकाबले में तमाम क्रिकेटप्रेमियों की नज़र जिस सबसे बड़ी टक्कर पर होगी वो जंग विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के बीच है. जहां विराट इस सीज़न के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं वहीं भुवी ने गेंदबाज़ो की लिस्ट को टॉप किया है. 
अगर आज विराट का बल्ला गरजा तो आरसीबी को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. विराट के बल्ले पर लगाम लगाने के लिए भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी बहुत अहम है. भुवनेश्वकर कुमार ने इस सीज़न 23 विकेट झटके हैं और वो इस सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज़ हैं.
 AB De Villiers vs MUSTAFIZUR: 
आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत उसका बैटिंग लाइनअप रही है तो वहीं दुसरी तरफ हैदराबाद टीम की मजबुती उसकी गेंदबाजी है. इस सीजन में एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई अहम मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है इनकी टक्कर युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से है जिन्होंने अपनी स्विंग और यॉर्कर से बल्लेबाजो को परेशान तो किया ही है साथ ही डेथ ओवर में किफाइती गेंजबाजी करते हुए अब तक पंद्रह मैचो में 16 विकेट हासिल किए हैं.
 chris-gayle-virat-kohli-1904
GAYLE vs SRAN:
आईपीएल सीजन 9 के शुरूआत में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का जलवा कुछ खास नहीं रहा. लेकिन गेल ने पिछली कुछ पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रर्दशन कर लय में आने का संकेत दे दिया हैं. गेल ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी अपनी फॉर्म में आ सकते है और विरोधी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकता है. आज के मैच में गेल का मुकाबला हैदराबाद के बरिन्दर सरन से है जिन्होंने अपनी टीम के लिए सधी हुई गेंदबाजी की है सरन ने तेरह मैत में 13 विकेट लिए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का चलना टीम के जीत में निर्णायक होगा. अगर गेल चले तो वो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने के लिए काफी हैं.
WARNER vs WATSON:
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी विराट कोहली की तरह अपनी टीम को अकेले दम पर फाइनल तक पहुचाया हैं. वॉर्नर ने गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार 93 रन की पारी खेल कर टीम को फाइनल में जगह दिलाई. वॉर्नर इस सीजन में कोहली के बाद दुसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वॉर्नर ने अब तक 16 मैच खेलकर 779 रन बनाए हैं.
वॉर्नर की सीधी टक्कर आरसीबी के ऑलआउंडर शेन वाटसन से है जिन्होंने बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से भी जलवा बिखेरा हैं वाटसन ने 15 मैच खेल कर 168 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 20 विकेट झटक कर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट टेकर बन गए हैं. आज बैंगलोर की गेंदबाज़ी की मुख्य कमान वाटसन के हाथ ही होगी.
 54807
YUVRAJ vs CHAHAL:
सभी को पता है अगर युवराज का बल्ला चला तो उसे रोक पाना बहुत मुश्किल हैं हालाकि युवराज आईपीएल के शुरूआत के कुछ मैच में नहीं खेले पाए थे. हैदराबाद की टीम को फाइनल तक पहुंचने में युवराज की बल्लेबाजी ने अहम योगदान दिया है. युवराज  ने केकेआर के खिलाफ 44 रन की पारी से साबित कर दिया की वे कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं 
युवराज का मुकाबला आरसीबी के यजुवेंद्र चहल से है जिन्होंने अपनी फिरकी से बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. चहल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 12 मैच में 20 विकेट लिए और अहम मौकों पर टीम की वापसी कराए हैं. इन दोनो खिलाड़ियों का चलना भी यह तय करेगा की आज आईपीएल की ट्रॉफी पर किस टीम का कब्जा होता है.


«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :