
मुंबई। सेंसेक्स 26 हजार के पार निकल गया है वहीं निफ्टी 8000 के करीब दिख रहा है। 2016 में सेंसेक्स का ये आंकड़ा सबसे उच्च स्तर पर है। ग्लोबल बाजार की मजबूती से भारतीय बाजार को सहारा मिल रहा है। कैपिटल गुड्स और पीएसयू बैंक में खास तेजी देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। मोदी सरकार के 2 साल पर बाजार भी झूमा, सेंसेक्स 26 हजार के पार एक्सपायरी के दिन बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स 26 हजार के पार निकल गया है वहीं निफ्टी 8000 के करीब दिख रहा है। ग्लोबल बाजार की मजबूती से भारतीय बाजार को सहारा मिल रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा यानि 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 26000 के पर कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 8000 के बेहद करीब कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में लार्सन, एसबीआई, बीएचईएल, ओएनजीसी, एमएंडएम, आईडिया सेलुलर और अंबुजा सीमेंट सबसे ज्यादा 11.4-1.04 फीसदी तक चढ़े हैं।
हालांकि सन फार्मा, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, भारती इंफ्रा, ग्रासिम और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
स्मॉलकैप शेयरों में इंडोटेक ट्रांस, सारदा क्रॉप, ट्रासफारमर्स, वाटरबेस और डायनामेटिक्स टेक सबसे ज्यादा 20-75 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में टोरेंट पावर, अशोक लेलैंड, बजाज होल्डिंग्स, अल्सटॉम टीएंडडी और पेज इंडस्ट्री सबसे ज्यादा 7.3-2.4 फीसदी तक बढ़े हैं।
0 comments:
Post a Comment