
आईपीएल 9 में हैदराबाद ने बंगलौर को हराकर फाइनल मुकाबले का ख़िताब अपने नाम किया। जी हा मैदान पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 209 का लक्ष्य बगलोर के सामने रखा।
वही दूसरी और बल्लेबाज़ी करने उतरी बंगलौर की टीम महज़ 200 रन ही बना सकी। जिसमे शुरवती ओवरो में धुंआधार बल्ली बाज़ी करते हुए गेल ने 74 रन बनाये। लेकिन टीम को जीत न दिला सके।
वही विराट और ए बी के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह हैदराबाद के पक्ष में आ गया। और फाइनल मैच 8 रन से जीत 2016 का कप आपने नाम कर लिया। जिसमे मुस्तफिज़ूर और बी कुमार ने अच्छी बॉलिंग का मुज़ाहरा किया।
कप्तान हैदराबाद डेविड वार्नर ने 79 रन बनाये।
0 comments:
Post a Comment