आप को दिल्ली में बीजेपी ने विज्ञापन देकर दी चुनौती- कहा दम है तो करो कार्यवाही


केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के लिए स्टील वाटर टैंकर उपलब्ध कराने की योजना से जुड़े टेंडर की प्रक्रिया की जांच के लिए कमेटी बनाई थी.
delhi_mos_052016090621जो टेंडर लगातार पांच पर रद्द किया गया और आखिरकार 2012 में पास हुआ. उसी साल जल बोर्ड ने 400 वाटर टैंकर हासिल किए जिन्हें एक निजी कंपनी के ठेकेदार ने सप्लाई किए थे.
लेकिन वाटर सप्लाई में कई इलाकों से शिकायतें आनी शुरू हो गईं. सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जल बोर्ड के अधिकारियों और कुछ चुने हुए सदस्यों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा जल बोर्ड के सदस्यों में मतीन अहमद, जल बोर्ड के सीईओ, वित्त सदस्य, प्रोजेक्ट इंजीनियर, एनआईएसजी (हैदराबाद) का भी नाम सामने आया है.'
रिपोर्ट के अनुसार पांच बार रद्द किए जाने के बाद 360.55 करोड़ के नुकसान पर टेंडर पास किया गया. जबकि बेहतर प्लानिंग के जरिए सरकार को नुकसान से बचाया जा सकता था.
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / आप को दिल्ली में बीजेपी ने विज्ञापन देकर दी चुनौती- कहा दम है तो करो कार्यवाही


केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के लिए स्टील वाटर टैंकर उपलब्ध कराने की योजना से जुड़े टेंडर की प्रक्रिया की जांच के लिए कमेटी बनाई थी.
delhi_mos_052016090621जो टेंडर लगातार पांच पर रद्द किया गया और आखिरकार 2012 में पास हुआ. उसी साल जल बोर्ड ने 400 वाटर टैंकर हासिल किए जिन्हें एक निजी कंपनी के ठेकेदार ने सप्लाई किए थे.
लेकिन वाटर सप्लाई में कई इलाकों से शिकायतें आनी शुरू हो गईं. सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में जल बोर्ड के अधिकारियों और कुछ चुने हुए सदस्यों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के अलावा जल बोर्ड के सदस्यों में मतीन अहमद, जल बोर्ड के सीईओ, वित्त सदस्य, प्रोजेक्ट इंजीनियर, एनआईएसजी (हैदराबाद) का भी नाम सामने आया है.'
रिपोर्ट के अनुसार पांच बार रद्द किए जाने के बाद 360.55 करोड़ के नुकसान पर टेंडर पास किया गया. जबकि बेहतर प्लानिंग के जरिए सरकार को नुकसान से बचाया जा सकता था.

«
Next
आज हैं सुपर स्टार, सरफराज खान- कभी पहनने को नहीं थे जूते आज हैं सुपर स्टार, सरफराज खान- कभी पहनने को नहीं थे जूते
»
Previous
केरल में एक सीट मिली, यही हैं अच्छे दिन, चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना का BJP पर वार केरल में एक सीट मिली, यही हैं अच्छे दिन, चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना का BJP पर वार

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :