
बॉलीवुड अभिनेत्री और गाजियाबाद के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली अलीसा खान को उनके परिवार वालों ने घर से निकाल दिया है. अलीसा का कहना है कि उसके शिकयत करने के बावजूद पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की.
अब उसे घरवालों ने निकाल दिया है. वो बेघर हो चुकी है.अलीसा समझ नहीं पा रही है कि वो क्या करे...कहां जाए...अलीसा ने बताया कि वो बहुत उदास है और अभी वो अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रही है. उसके परिजनों ने यह कदम उनके एक्स ब्वॉय फ्रेंड द्वारा वॉट्सएप पर धमकी देने और एक वीडियो के वायरल करने के बाद उठाया है.
गौरतलब है कि रमते राम रोड स्थित नवाब गाजीउद्दीन की पुरानी कोठी निवासी अलीसा खान एक्ट्रेस हैं 18 मार्च को अलीसा के एक्स ब्वॉय फ्रेंड ने धमकी दी थी कि वो अलीसा का पर्सनल वीडियो सोशल साइट पर डाल देगा और बदनाम कर देगा. अलीसा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने वीडियो वायरल न करने की एवज में 50 लाख रुपये की मांग की थी.
इसके बाद आरोपी ने फिर अलीसा के वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा और एक वीडियो वायरल कर दिया अलीसा ने इसके लिए बाकायदा एसएमएस और कॉल डिटेल पुलिस को दे दी. अलीसा ने एक निजी वेबसाइट को बताते हुए कहा कि इस संबंध में मुंबई साइबर सेल से शिकायत की थी कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
वहीं लगातार मीडिया में आ रही खबरों से नाराज अलीसा के परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया है.
बता दें कि अलिसा 12 से ज्यादा वीडियो एल्बम में काम कर चुकी हैं और बॉलीवुड की दो फिल्में भी कर चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्म आइना है,
बता दें कि अलिसा 12 से ज्यादा वीडियो एल्बम में काम कर चुकी हैं और बॉलीवुड की दो फिल्में भी कर चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्म आइना है,
जिसमें वे इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी. विक्रम भट्ट के बैनर तले बनने वाली ये फिल्म लगभग बनकर तैयार है. फिल्म जून में रिलीज होगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में इमरान अभिनेत्री अलिसा खान के साथ रोमांस करते और गाने गाते नजर आएंगे. अलिसा इससे पहले फिल्म माई हसबैडस वाइफ में काम कर चुकी है.
0 comments:
Post a Comment