
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित किया. 'मन की बात' का यह 20वां प्रसारण था. पीएम ने कहा कि मुझे खुशी होती है कि जो लोग 'मन की बात' सुनते हैं
वो मुझे पत्र, माईगोव वेबसाइट के माध्यम से मेरे लिए अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं. पीएम ने कहा हमें बहुत सी व्यवस्थाओं को भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक समान रूप से पहुंचाना है, तो हमारी पुरानी आदतों को भी थोड़ा बदलना पड़ेगा.
हमें आधुनिक और पारदर्शी भारत बनाना है. पीएम ने कहा कि दुनिया एक कैशलेस समाज की ओर बढ़ रही है. अधिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. जनधन, आधार और मोबाइल के उपयोग से हम कैशलेस सोसायटी की तरफ बढ़ सकते हैं. पीएम ने कहा कि गर्मी बढ़ती ही चली जा रही है. आशा करते थे, कुछ कमी आएगी,
लेकिन अनुभव आया कि गर्मी बढ़ती ही जा रही है. पीएम मोदी बाेले कि जंगलों को बचाना है, पानी को बचाना है, ये हमारा दायित्व बन जाता है. हम पानी की हर बूंद का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा करते हैं. पानी परमात्मा का प्रसाद है. पीएम ने कहा कि गुजरात और आंध्र प्रदेश में सूखे को कम करने के लिए टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत अच्छी तरह से किया गया है.
तेलंगाना के भाइयों ने ‘मिशन भागीरथी’ के द्वारा गोदावरी और कृष्णा नदी के पानी का बहुत ही उत्तम उपयोग करने का प्रयास किया है. 'जलयुक्त शिविर अभियान' सचमुच में ये आंदोलन महाराष्ट्र को भविष्य के संकट से बचाने के लिए बहुत काम आएगा, ऐसा मैं अनुभव करता हू. महाराष्ट्र ने जो जन-आंदोलन खड़ा किया है, उसमें लोग पसीना भी बहा रहे हैं, पैसे भी दे रहे हैं.
पीएम ने कहा कि झारखंड वैसे तो जंगली इलाका है, लेकिन कुछ इलाके हैं, जहां पानी की दिक्कत है. यूपी से ‘मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान. कर्नाटक मे ‘कल्याणी योजना’ के रूप में कुओं को फिर से जीवित करने की दिशा में काम आरंभ किया है. पीएम ने कहा कि जब हम ओलंपिक के बारे में बात करते हैं तो पदक तालिका से दुख होता है. लेकिन हम सही को एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए माहौल बनाने की जरूरत है. हमें परिणामों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की भी तारीफ की. पीएम ने कहा कि सीएम पद का उम्मीदवार होने के बावजूद सर्बानंद ने खेल मंत्री की भूमिका निभाई. चुनावों के दौरान वह एनआईएस पटियाला में सरप्राइज यात्रा के लिए गए. उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
0 comments:
Post a Comment