
मारुति सुजुकी इण्डिया की दो कारों हैचबेक बलेनो और डिजायर में गडबडी मिली है.जिन्हें ग्राहकों से वापस बुलाया गया है. मारुति सुजुकी इंडिया अपनी मंहगी हैचबैक कार बलेनो की 75,419 इकाई वापस बुला रही है ताकि उसके एयरबैग और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर की जा सकें। कंपनी 1,961 काम्पैक्ट सीडान डीजायर भी वापस बुला रही है ताकि ईंधन फिल्टर बदले जा सकें।
कंपनी ने आज एक बयान में
कहा, ‘‘मारुति सुजुकी ने अपनी ओर से तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच विनिर्मित 75,410 बलेनो वापस बुलाएगी ताकि एयरबैग नियंत्रण सॉफ्टवेयर का उन्नयन किया जा सके।’’ मारुति ने कहा कि तीन अगस्त 2015 से 22 मार्च 2016 के बीच विनिर्मित 15,995 बलेनो कार भी जांच और ईंधन फिल्टर की खामियां दूर करने के लिए बुलाई गई हैं।
मारुति सुजुकी ने कहा कि इसके अलावा 1,961 डीजायर डीजल कार भी वापस बुलाई जाएगी ताकि जांच की जा सके और खराब ईंधन फिल्टर को बदला जा सके। मारति सुजुकी के डीजल 31 मई 2016 से वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया कि सॉफ्टवेयर का उन्नयन और खराब ईंधन फिल्टर में बदलाव फ्री में किया जाएगा। पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने मंहगे माडल एस-क्रॉस की 20,427 इकाइयों के लिए फ्री सर्विस अभियान की घोषणा की थी ताकि ब्रेक के खराब हिस्से बदले जा सकें।
0 comments:
Post a Comment