
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अधिक से अधिक यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ ख़ास बदलावों की घोषणा की है.ट्विटर ने कहा है कि अब ट्वीट की 140 कैरेक्टर की सीमा में फ़ोटो,वीडियो या दूसरा मल्टीमीडिया शामिल नहीं होगा.कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जैक डॉर्सी ने को बताया कि उनका उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जब लोग ट्वीट करें,
तो उनकी बात ठीक से समझ में आए.ख़बरों में लगातार ज़िक्र होने के बावजूद पिछले दो साल से ट्विटर नए यूज़र्स बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.जैक डार्सी, ट्वीटर के सह संस्थापक और सीईओ.दलावों के तहत अब किसी ट्वीट का जवाब देने में ट्विटर हैंडल को 140 अक्षरों में नहीं गिना जाएगा
लोग सेटिंग में बदलाव लाकर अपने ही पुराने ट्वीट पर कमेंट करके या फिर कुछ नया जोड़कर उसे रीट्वीट कर पाएंगे.एक और बदलाव ये है कि यदि किसी ट्वीट में किसी को टैग किया जाएगा तो टैग किए गए व्यक्ति के फ़ालोवर्स भी उस ट्वीट को देख पाएंगे.
0 comments:
Post a Comment