
रेलवेकाउंटर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर 1 जून से यात्रियों को कोई ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं देना होगा। रेलवे ने इसमें छूट दे दी है।
अब तक यात्रियों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर 30 रूपए का शुल्क देना पड़ता था।
रेलवे के अनुसार, डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करनेवालों को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया है। अभी सिर्फ ऑनलाइन टिकट खरीदने पर ही कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। काउंटर पर सिर्फ लोग कैश ही दिया करते हैं।
वहीं, इस फैसले पर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, कार्ड से टिकट बुक कराने पर ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लेने पर घाटा तो होगा, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इसका फायदा भी होगा। पहला नकदी गिनने के झंझट से छुटकारा मिलेगा, दूसरा टिकट बुक करने के काम में तेजी भी आएगी।
0 comments:
Post a Comment