टॉपर बनना है तो अपनायें ये टिप्स बड़े बड़े विशेषज्ञ भी मानते हैं इन्हे


टॉपर बनना है तो अपनायें ये टिप्स बड़े बड़े विशेषज्ञ भी मानते हैं इन्हे कॉम्पीटीशन के इस दौर में हर कोई टॉपर बनना चाहता है ।लेकिन हर कोई टॉप नही कर पाता जाहिर सी बात है कि कोई कमी या चूक रह जाती है ।इसीलिये आपको अच्छे नंबर नही मिलते या फिर आप बार बार फेल हो रहे होते हैं । ऐसे में आपके दिमाग पर भी प्रेशर ज्य़ादा होता है । तो आप कोई भी पेपर आप देते हैं ,तो आपको कठिन लगता है । जबकि लड़कियों के साथ ऐसा नही होता इसीलिए आप ने देखा होगा कि पिछले कुछ सालों में कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। इसलिए अब आप भी अपनायें टिप्स और आप भी शामिल हो जाइये टॉपर्स की लिस्ट में 

- सबसे पहले अपने आप को टेंशन और तनाव से दुर रखें इससे आप के दिमाग को याद ऱखनें और सोचने की ताकत मिलेगी ।
- सुबह जल्दी उठ के घुमने या फिर दौड़ने के साथ साथ भीगा हुआ चना और भीगी हुई बादाम खायें ।
- प्रतियोगी पत्रिकाओं के साथ टॉपर के साक्षात्कार को जरुर पढें इससे आपको अपने तैयारी के कई सारे आईडिया मिलेंगें
- तैयारी के दौरान थोड़ा बहुत मनोरंजन का मजा जरूर लें इससे दिमाग रिफ्रेश होगा और आपका मन पढने में लगा रहेगा ।
- जितना पढें पुरे मन के साथ पढे जबरदस्ती न पढें इससे आपका पढा हुआ भी भुल सकता है ।
- प्रतियोगी परीक्षाओं में आप तैयारी करते समय आर्टिकल और लेक्चर पर ज्यादा ध्यान दें इससे आपको याद ऱखने में आसानी होगी ।
- अखबार और टीवी में समाचार देखने से आपको अपने तैयारी में काफी मदद मिल सकती हैऔऱ आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर भी नही डालना पड़ेगा ।
- सुबह उठने पर ध्यान भटकता है, ऐसे आप उठकर थोड़ी देऱ ध्यान लगाकर बैठें जिससे आप मन इधर उधर भटकेगा नही।
-सुबह उठकर पढते समय नींद काफी आती हैतो पढने बैठने से पहले आप थोड़ा गरम चाय कॉफी या फिर दुध पीकर ही बैठें जिससे आपकी नींद पुरी तरह से टुट जाये ।
-प्रतियोगी परीक्षा देने से पहले आप पढने के बजाय अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें इससे आपको भूली जानकारी भी याद आ जायेगी और टेंशन नही होगा ।
- परीक्षा देने से पहले आप पुरी नींद ले इससे आप का दिमाग ज्यादा बेहतर काम करेगा और जल्दी आप डिसीजन ले पायेंगें ।

जानिये क्यों हो रही हैं लडकियां टॉपर


- ऐसा नही है कि लड़कियों के ऐसा नही होता जो लड़को के साथ होता है लेकिन आपने अक्सर सुना होगा कि इस टेंशन से पार पाने के लिए वो अपना ध्यान किसी और ओर लगा लेती थी।
-दरअसल सर्वे में माना गया हैकि लड़कियों ने चुनौतियो से डरने के बजाय उससे लड़ने की हिम्मत जुटा ली है । इससे उनको ज्यादा सफललता मिलने लगी है ।
-लड़कियों को आज भी लड़को से ज्यादा चुनौता का सामना करना पड़ताहै, लेकिन उनके पास इतनी मैच्योरिटी होती है कि वो उसको हल कर लेती है ।
- लड़को की अपेक्षा लड़कियों का कम ध्यान भटकता है । इससे लड़कियों के द्वारा पढी गई चीज उनको जल्दी याद हो जाती है ।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / टॉपर बनना है तो अपनायें ये टिप्स बड़े बड़े विशेषज्ञ भी मानते हैं इन्हे


टॉपर बनना है तो अपनायें ये टिप्स बड़े बड़े विशेषज्ञ भी मानते हैं इन्हे कॉम्पीटीशन के इस दौर में हर कोई टॉपर बनना चाहता है ।लेकिन हर कोई टॉप नही कर पाता जाहिर सी बात है कि कोई कमी या चूक रह जाती है ।इसीलिये आपको अच्छे नंबर नही मिलते या फिर आप बार बार फेल हो रहे होते हैं । ऐसे में आपके दिमाग पर भी प्रेशर ज्य़ादा होता है । तो आप कोई भी पेपर आप देते हैं ,तो आपको कठिन लगता है । जबकि लड़कियों के साथ ऐसा नही होता इसीलिए आप ने देखा होगा कि पिछले कुछ सालों में कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। इसलिए अब आप भी अपनायें टिप्स और आप भी शामिल हो जाइये टॉपर्स की लिस्ट में 

- सबसे पहले अपने आप को टेंशन और तनाव से दुर रखें इससे आप के दिमाग को याद ऱखनें और सोचने की ताकत मिलेगी ।
- सुबह जल्दी उठ के घुमने या फिर दौड़ने के साथ साथ भीगा हुआ चना और भीगी हुई बादाम खायें ।
- प्रतियोगी पत्रिकाओं के साथ टॉपर के साक्षात्कार को जरुर पढें इससे आपको अपने तैयारी के कई सारे आईडिया मिलेंगें
- तैयारी के दौरान थोड़ा बहुत मनोरंजन का मजा जरूर लें इससे दिमाग रिफ्रेश होगा और आपका मन पढने में लगा रहेगा ।
- जितना पढें पुरे मन के साथ पढे जबरदस्ती न पढें इससे आपका पढा हुआ भी भुल सकता है ।
- प्रतियोगी परीक्षाओं में आप तैयारी करते समय आर्टिकल और लेक्चर पर ज्यादा ध्यान दें इससे आपको याद ऱखने में आसानी होगी ।
- अखबार और टीवी में समाचार देखने से आपको अपने तैयारी में काफी मदद मिल सकती हैऔऱ आपको अपने दिमाग पर ज्यादा जोर भी नही डालना पड़ेगा ।
- सुबह उठने पर ध्यान भटकता है, ऐसे आप उठकर थोड़ी देऱ ध्यान लगाकर बैठें जिससे आप मन इधर उधर भटकेगा नही।
-सुबह उठकर पढते समय नींद काफी आती हैतो पढने बैठने से पहले आप थोड़ा गरम चाय कॉफी या फिर दुध पीकर ही बैठें जिससे आपकी नींद पुरी तरह से टुट जाये ।
-प्रतियोगी परीक्षा देने से पहले आप पढने के बजाय अपने दोस्तों के साथ डिस्कस करें इससे आपको भूली जानकारी भी याद आ जायेगी और टेंशन नही होगा ।
- परीक्षा देने से पहले आप पुरी नींद ले इससे आप का दिमाग ज्यादा बेहतर काम करेगा और जल्दी आप डिसीजन ले पायेंगें ।

जानिये क्यों हो रही हैं लडकियां टॉपर


- ऐसा नही है कि लड़कियों के ऐसा नही होता जो लड़को के साथ होता है लेकिन आपने अक्सर सुना होगा कि इस टेंशन से पार पाने के लिए वो अपना ध्यान किसी और ओर लगा लेती थी।
-दरअसल सर्वे में माना गया हैकि लड़कियों ने चुनौतियो से डरने के बजाय उससे लड़ने की हिम्मत जुटा ली है । इससे उनको ज्यादा सफललता मिलने लगी है ।
-लड़कियों को आज भी लड़को से ज्यादा चुनौता का सामना करना पड़ताहै, लेकिन उनके पास इतनी मैच्योरिटी होती है कि वो उसको हल कर लेती है ।
- लड़को की अपेक्षा लड़कियों का कम ध्यान भटकता है । इससे लड़कियों के द्वारा पढी गई चीज उनको जल्दी याद हो जाती है ।

«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :