लाइफस्टाइल डेस्कः दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए...और वो भी तब जब वो मैरिड हो। वाकई बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे रिलेशनशिप से बाहर आना। न ब्रेकअप पॉसिबल होता है, न ही सेटल्ड लाइफ यहां तक कि ऐसे रिलेशनशिप को किसी के साथ डिस्कस भी नहीं किया जा सकता।
अगर आप भी ऐसे किसी रिलेशनशिप में हैं तो जरूरी है कुछ सिचुएशन का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना। ज्यादातर महिलाओं को मैच्योर, खुश रखने वाले, सेटल्ड और रिस्पॉन्सिबल पुरुष पसंद आते हैं और ये सारी क्वालिटीज सिंगल से ज्यादा मैरिड पुरुषों में दे
खने को मिलती है।
फैमिली प्रीयोरिटी होती है मैरिड पुरुषों के लिए उनकी फैमिली सबसे पहले होती है लेकिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चाहत भी इनमें ही सबसे ज्यादा होती है। तो महिलाओं को इस बात के लिए हमेशा मेंटली तैयार रहना चाहिए कि वो अपने मैरिड लाइफ को किसी भी ऐसे अफेयर के लिए कुर्बान नहीं करेंगे। न ही अपने फ्रेंड्स और सोशल लाइफ को छोड़ेंगे।
किसी भी फंक्शन, फेस्टिवल में अगर आप उनके साथ रहना चाहती हैं तो बहुत ही कम चांस है इसकी पॉसिबिलिटी के।
अन्य प्रोब्लेम्स : सीक्रेट लाइफ, टेम्पररी रिलेशनशिप, रिलेशनशिप क्लेम नहीं, फोर्स नहीं, फाइनेंशियल हेल्प नहीं
0 comments:
Post a Comment