आरोपों से राहुल का इनकार। कहा- सदन में देंगे जवाब

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में कांंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी। राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड से मेरा कोई संबंध नहीं है। राहुल ने कहा कि इसका जवाब वे संसद में देंगे। 
राज्यसभा में आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम पर जवाब देंगे। सदन में सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कहा
कि आज राज्यसभा में हमारी रणनीति देखेंगे। उधर राहुल गांधी ने भी इस मामले में सदन में अपनी बात रखने की बात कही।
राहुल गांधी कििरीट सोमैया द्वारा लगाए आरोपों के जवाब में कहा मेरे पास साकेत में दो दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि इसका जिक्र चुनावी हलफनामे में भी किया गया है। इसमें गलत क्या है। 
महाराष्ट्र से भाजपा सांसद किरीट सौमैया ने अगस्ता वेस्टलैंड और कॉमनवेल्थ घोटाला मामले को एक दसरे लिंक्ड बताया है। सोमैया का दावा है कि एमआर एमजीएफ कंपनी के पूर्व डायरेक्कटर माइकल हेशकी और कॉमनवेल्थ घोटाले और वीवीआइपी चॉपर डील घोटाले में शामिल रहे हैं। सोमैया का कहना है कि एमआर एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परिवार ने खड़ा किया था , जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं। सोमैया ने कनिष्क की भूमिका की जांच के की मांग की है। इसके लिए उनहोंने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआइ को चिट्ठी भी लिखी है।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / आरोपों से राहुल का इनकार। कहा- सदन में देंगे जवाब

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम में कांंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी। राहुल गांधी ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड से मेरा कोई संबंध नहीं है। राहुल ने कहा कि इसका जवाब वे संसद में देंगे। 
राज्यसभा में आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम पर जवाब देंगे। सदन में सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक से पहले सोनिया गांधी ने कहा
कि आज राज्यसभा में हमारी रणनीति देखेंगे। उधर राहुल गांधी ने भी इस मामले में सदन में अपनी बात रखने की बात कही।
राहुल गांधी कििरीट सोमैया द्वारा लगाए आरोपों के जवाब में कहा मेरे पास साकेत में दो दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि इसका जिक्र चुनावी हलफनामे में भी किया गया है। इसमें गलत क्या है। 
महाराष्ट्र से भाजपा सांसद किरीट सौमैया ने अगस्ता वेस्टलैंड और कॉमनवेल्थ घोटाला मामले को एक दसरे लिंक्ड बताया है। सोमैया का दावा है कि एमआर एमजीएफ कंपनी के पूर्व डायरेक्कटर माइकल हेशकी और कॉमनवेल्थ घोटाले और वीवीआइपी चॉपर डील घोटाले में शामिल रहे हैं। सोमैया का कहना है कि एमआर एमजीएफ कंपनी को कनिष्क के परिवार ने खड़ा किया था , जो राहुल गांधी के सलाहकार और प्रमुख सचिव हैं। सोमैया ने कनिष्क की भूमिका की जांच के की मांग की है। इसके लिए उनहोंने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआइ को चिट्ठी भी लिखी है।

«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :