उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत बहुमत साबित करने के बाद पहली बार पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक पर पहुंचे. उन्होंने फूल और चादर चढ़ाकर प्रदेश और देश के लिए अमन और शांति की दुआएं मांगी.
सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं बद्रीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री यमनोत्री सहित मां गंगा से यही दुआ मागता हूं कि जो प्रदेश का निजाम बिगड़ा है उसको दुरस्त कर सके, उसे सुधारने का हौसला मिले.
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों ने सरकार गिराई है. उन्होंने ने भी सबक ले लिया है और बचाने वालों ने होंसला रखा और अब यदि से अगली पारी की शुरूआत करेंगे किसी को भलाभुरा कहने से कुछ फायदा नहीं हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि इन दो महीनों में उत्तराखंड में बहुत तबाही हुई है. जो रास्ता हमें दो साल में बनाया था वो चंद दिनों में बर्दाद हो गया. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा अब जितना ठीक हो सके उतना जल्दी उसको ठीक करेंगे.
0 comments:
Post a Comment