व्हाट्सएप ने हाल में ही विंडोज और मैक कंप्यूटर्स के लिए डेस्कटॉप एप लॉन्च किया है. अब कंपनी ने फाइल व्हाट्सएप वेब पर डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग फीचर दिया है.
इससे पहले यह फीचर मोबाइल के व्हाट्सएप एप के लिए जारी किया गया था. यूजर्स अब डेस्कटॉप से भी व्हाट्सएप पर एक दूसरे को डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं. इससे पहले तक व्हाट्सएप वेब पर सिर्फ फोटो और वीडियो ही सेंड किए जा सकते थे.
अब ईमेल की तरह ही इसमें अटैचमेंट्स ऐड जोड़ कर भेज सकते हैं. आपको बता दें कि जिनके पास नए वर्जन का व्हाट्सएप है उन्हें ही डॉक्यूमेंट्स भेजे जा सकते हैं.
माना जा रहा है कि कंपनी इसके जरिए दूसरे डेस्कटॉप मैसेंजर और कॉलिंग एप को टक्कर देना चाहती है.हाल में यह भी रिपोर्ट आई है कि व्हाट्सएप में जल्द ही वीडियो कॉलिंग का फीचर जुड़ने वाला है, और इससे पहले व्हाट्सए का डेस्कटॉप एप भी लॉन्च हुआ है.
इन सब कड़ियों को जोड़ें तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि व्हाट्सएप आने वाले कुछ सालों में स्काइप को टक्कर दे सकता है.
0 comments:
Post a Comment