
भारतीय क्रिकेट टीम की शान और मुल्तान के सुल्तान विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इनदिनों सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। 'मुल्तान के सुल्तान' कहे जाने वाले सहवाग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अनूठे अंदाज़ में ट्वीट करने लिए भी जाने जाते हैं।
इस बार उन्होंने एकदम यूनीक तरीके से अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। श्रीलंकाई गेंदबाज़ रंगना हेराथ ने किया कारनामा, आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई हैट्रिक खास बात यह है कि सहवाग के फैन्स को उनके ट्वीट काफी पसंद आते हैं और वे उन्हें री-ट्वीट कर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी देते हैं।

अमरीकी राष्ट्रवपति बराक अेाबामा को उनके 55वें जन्मदिवस पर बधाई देते हुए सहवाग ने ट्वीट में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो बराक ओबामा। बच्चों के लिए आपका प्यार देखकर कई बच्चे कहते होंगे कि ओबामा बी माई मामा'।
इससे पहले भी वीरेंद्र सहवाग सीनियर क्रिकेटर अरुण लाल, महेंद्र सिंह धौनी और सुनील गावस्कर के लिए कुछ ऐसे ही रोचक अंदाज़ में बधाई संदेश लिख चुके हैं। इस टीवी कॉमेडी शो की शुरुआत में ही अलग हो रहे हैं हरभजन सिंह !
0 comments:
Post a Comment