
छावला इलाके में बुधवार दोपहर डीयू की महिला प्रोफेसर की कार से टक्कर लगने पर 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय महिला फोन पर बात कर रही थी।
हालांकि वह बच्चे को अस्पताल ले गई लेकिन सिर में गंभीर चोट और पित की थैली फट जाने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई। छावला थाना पुलिस ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में महिला प्रोफेसर थाने से ही उसे जमानत दे दी गई।
पुलिस के अनुसार नितेश (11) अपने पिता मुकेश, मां और छोटे भाई के साथ रोशनपुरा इलाके में रहता था। उसके पिता दिव्यांग हैं और मजदूरी करते हैं। वह सड़क के किनारे चल रहा था। बीडीओ कार्यालय के पास एक ऑल्टो कार ने उसकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। नितेश साइकिल सहित कार के पहिए के नीचे दब गया। हादसे के बाद कार चला रही महिला ने कार रोकी। इसी दौरान आसपास के लोग वहां पहुंच गए।
0 comments:
Post a Comment