
मोहाली की वान्या जुहाल को गूगल ने 40 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। वान्या का चयन गूगल के सिडनी ऑफिस के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हुआ है।
वान्या की स्कूली पढ़ाई सेक्टर-69 स्थित शेमरॉक सीनियर सेकेंडरी में हुई। वान्या ने स्कूलिंग के बाद आईआईटी हैदराबाद से प्रोफेशनल डिग्री वर्ष 2016 में हासिल की। उनका गूगल में प्लेसमेंट आईआईटी में पढ़ने के दौरान ही हो गया था। सालाना 40 लाख का पैकेज पाकर वान्या बहुत खुश है।
वान्या की मां जर्नलिस्ट हैं और उनके पापा सेना में कर्नल हैं।
0 comments:
Post a Comment