
तीन साल की उम्र में बच्चा ना सही से लिख सकता है और ना पढ़ सकता है भला इस उम्र में कोई किसी किताब को कैसे पूरी से याद कर सकता है लेकिन अल्जीरिया के एक तीन साल से भी कम उम्र अब्दुल रहमान ने ये कारनामा कर दिया है
ताज्जुब करने वाली बात कि वो भी बच्चे ने सुन सुन के पुरे क़ुरआन का याद किया है अब्दुल रेहमान ने क़ुरआन को इतनी कम उम्र में हिफ़्ज़ करके पूरी दुनिया में एक रिकार्ड बनाया है
बच्चे का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है
0 comments:
Post a Comment