
नई दिल्ली: एंडरॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले जितने भी लोग हैं सभी के मन में कभी ना कभी अपने एंडरॉयड फोन के सिस्टम के बारे में जानने का ख्याल आता होगा। बहुत सी चीजों के बारे में हमें अपने फोन में से ही जानकारी मिल जाती है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिनकी जानकारी आपको फोन के अंदर नहीं मिलती। स्मार्टफोन के अंदर कुछ ऐसे जादुई कोड होते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने फोन की सभी जरूरी चीजों के बारे में जान सकते हैं और साथ ही एंडरॉयड फोन में होने वाली समस्याओं को भी सुलझा सकते हैं।
यह कोड आपके लिए। जानिए इसके बारे में
1. सबसे पहले फोन का डायल पैड खोलें और *#*#4636#*#* इस कोड को डालें। इसे डायल करते ही आपके सामने फोन इंफॉरमेशन, बैटरी इंफॉरमेशन, यूसेज स्टैटिक्स और वाईफाई इंफॉरमेशन का ऑप्शन आएगा।
2. फोन इंफॉरमेशन को क्लिक करते ही आपके सामने फोन से संबंधित IMEI नंबर, नेटवर्क सर्विस, GPRS जैसी कई जानकारियां सामने आ जाएंगी।
3. यूसेज स्टैटिक्स के जरिए आप जान सकते हैं कि आपने किस फीचर को कितने समय तक इस्तेमाल किया है
4. बैटरी इनफॉरमेशन को क्लिक करने पर वहां आपको फोन के बैटरी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपके फोन की बैटरी कितने फीसदी चार्ज है और बैटरी की हेल्थ कैसी है। यह सभी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी।
5. आपके लिए वाईफाई से संबंधित जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है। यहां आपको वाईफाई कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। वाईफाई कनेक्ट है या नहीं, कौन-कौन से नेटवर्क उपलब्ध हैं अैर नेटवर्क स्ट्रेंथ कैसा है। इसके अलावा भी कई तकनीकी जानकारियां मिलेंगी।
0 comments:
Post a Comment