
दिल दहला देने वाली यह वारदात बंगलुरु के नेलमंगला इलाके की है. जहां सुभाष नगर में सात वर्षीय भावना सेंट जोसेफ स्कूल की कक्षा दो में पढ़ती है जहां एक बच्ची को उसकी ट्यूशन टीचर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
आपको बतादे बच्ची का जुर्म बस इतना ही था कि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था. बस इतनी से बात से नाराज होकर जालिम टीचर ने मासूम बच्ची को जानवरों की तरह लेदर की बेल्ट से पीटा. वह अपने पड़ोस में ही रहने वाली लता नामक एक महिला से ट्यूशन भी पढ़ती थी. भावना पिछले एक साल से लता से ट्यूशन क्लास ले रही थी.
पिटाई के बाद मासूम भावना रोते हुए अपने घर आई. और परिजनों को दर्दनाक आपबीती सुनाई. उसके जिस्म पर गहरे जख्मों के निशान देखकर घरवाले सकते में आ गए. बच्ची की हालत देखकर मां कलेजा मुंह को आ गया. पिता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के पास जाने का फैसला किया.
परिजन पीड़ित बच्ची को लेकर पुलिस के पास जा पहुंचे. पुलिस वाले भी मासूम बच्ची के शरीर पर बेल्ट से पिटाई के निशान देखकर दंग रह गए. पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद फौरन आरोपी महिला टीचर लता के खिलाफ बाल शोषण का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस को छानबीन में पता चला कि लता की यह पहली करतूत नहीं है.
इससे पहले भी वह बच्चों के साथ हैवानियत का खेल खेलती रही है. आरोपी टीचर लता हमेशा ही अपने छात्रों को जानवरों की तरह मारती पिटती थी. पुलिस ने आरोपी टीचर के घर दबिश दी लेकिन वह इससे पहले ही घर से फरार हो गई.
पुलिस आरोपी टीचर से पढ़ने वाले अन्य बच्चों और उनके माता-पिता के बयान भी ले रही है. हालांकि आरोपी टीचर लता उसके खिलाफ जेजे एक्ट 82 के तहत शिकायत दर्ज होने के बाद से फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
0 comments:
Post a Comment