
मुस्लिमो के साथ भेदभाव के मामले आय दिन सामने आ रहे है. जी हाँ मुसलमानो से जुड़ा एक मामला सामने आया है. पेरिस से ओहायो जा रहे मूल पाकिसातनी और अमेरिका में रहने वाले एक दम्पति को फ्लाइट से अल्लाह कहने पर उत्तर दिया गया.
मुस्लिम दम्पति का कहना है कि उनके अल्लाह कहने, पसीना निकलने और मोबाइल से सन्देश भेजने पर विमान पर मौजूद क्रू मेंबर्स में एक सदस्य असहज महसूस कर रही थी, जिसके कारण हम लोगो को विमान से उतार दिया गया.
यह मामला २६ जुलाई का है. एक मुस्लिम दम्पति अपनी शादी की दसवी सालगिरह मना कर लौट रहे थे. मीडिया के अनुसार क्रू के एक सदस्य ने पायलेट से कहा कि में एक मुस्लिम कपल से असहज महसूस क्र रही हूँ.
उस क्रू सदस्य ने पायलेट से कहा की यह हिजाब बन्दे हुए है और फ़ोन का इस्तेमाल कर रही है. मेने सुना है उस महिला को अल्लाह कहते हुए. इस शिकायत पर पायलेट ने स्टाफ से बात क्र यह फैसला लिया की जब तक मुस्लिम दम्पति नही उतरेंगे तब तक विमान नही उड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment