
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी गौरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त टिप्पणी की है। RSS के सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि गौरक्षा के नाम पर कुछ लोग कानून अपने हाथ में लेकर समाज में सौहाद्र दूषित करने का काम कर रहे हैं।
भैय्या जी जोशी ने राज्य सरकारों से इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही ये भी कहा कि ऐसे गौरक्षकों को बेनकाब किया जाए। कुछ असमाजिक लोग गौरक्षा के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं।
गौरतलब है कि दिन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा के नाम पर उपद्रव करने वालों पर निशाना साधा था।
तेलंगाना में प्रधानमंत्री ने कहा कि नकली गोरक्षकों से सावधान रहें, साथ ही गोरक्षा के नाम पर उपद्रव करने वालों पर राज्यों से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने असली गोरक्षकों से अपील की कि वो उन्हें एक्सपोज करें।
0 comments:
Post a Comment