
तेलंगाना के गोशामहल हैदराबाद सीट से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर डाले गए विडियो के जरिए ऊना में दलितों की पिटाई को सही ठहराया है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि जो भी दलित गोमांस खाते हैं और गायों को मारते हैं, उनको इसी तरह पीटा जाएगा।
विधायक राजा सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का नाम लेते हुए कहा कि जो वोटों के भिखारी हैं, वह दलितों का नाम खराब कर रहे हैं। राजा कहते हैं कि ऐसे कई दलित हैं जो गोरक्षा में लगे हैं और उनके साथ कई दलित गोरक्षा कार्य में लगे हुए हैं।
राजा दलितों से सवाल पूछते हैं कि क्या गोमांस खाना जरूरी है? राजा का मानना है कि गोमांस खाने वाले दलितों की वजह से देशभक्त दलितों का नाम खराब हो रहा है। इसके बाद राजा ऊना वाली घटना पर बोलते हुए कहते हैं कि जो दलित गाय को काटने के लिए ले जा रहे थे, उसकी जो पिटाई हुई वह बहुत सही हुई
सिंह ने अपने वीडियो में दलितों समेत पूरे समाज को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई अगर गो-हत्या करेगा तो उसे भी इसी तरह सबक सिखाया जाएगा। राजा सिंह ने बसपा सुप्रीमाे मायावती को भी निशाने पर लेते हुए पूछा कि वे दलितों का नाम बदनाम क्यों कर रही हैं।
भाजपा विधायक ने कहा, ”मीडिया में न्यूज चल रही है कि दलितों को गो-रक्षा के नाम पर पीटा जा रहा है। मैं मायावती से पूछता चाहता हूं कि दलितों का नाम क्यों खराब किया जा रहा है। आज बहुत सारे दलित गो-रक्षा का कार्य करते हैं। मैं दलितों से पूछना चाहूंगा कि क्या गोमांस खाना जरूरी है? क्योंकि तुम जैसे गलीज़ दलितों की वजह से देशभक्त-गौभक्त दलितों का नाम खराब हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment