
जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वाले आरोपियों से जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का कोई संबंध नहीं है। कन्हैया ने न तो आरोपियों को अपने मोबाइल से फोन किया था और न ही मैसेज किए थे। न ही कन्हैया ने उन्हें जेएनयू बुलाया था।
ये कन्हैया की मोबाइल की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। हालांकि कन्हैया के मोबाइल की रिपोर्ट को एक बार फिर फोरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस ने बारीकी से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि उमर खालिद की मोबाइल की जांच व तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि खालिद ने ही देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपियों को जेएनयू बुलाया था।
ऐसे में अब पुलिस उमर खालिद को मुख्य आरोपी बना सकती है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस जेएनयू के कई छात्र नेताओं को आरोपी बना सकती है। पुलिस इनकी हैंडराइटिंग के नमूनों से उस फॉर्म की हैंडराइटिंग से मिलाना चाहती है जो जेएनयू में देशविरोधी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जेएनयू प्रशासन को भेजा गया था।
0 comments:
Post a Comment