
अमरोहा। आबकारी विभाग ने एक चौंका देने वाला खुलासा करने का दावा किया है। हापुड़ जिले में तैनात एक आबकारी इंस्पेक्टर को भाई को अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब एक लाख रुपये कीमत की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अमरोहा जिले की औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध गजरौला कस्बे के सुल्ताननगर में आबकारी इंस्पेक्टर हरिओम का परिवार रहता है। हरिओम पड़ौसी जनपद हापुड़ में तैनात है जबकि उसका एक भाई जितेंद्र ंिसंह मोहल्ले में ही मार्बल पत्थर की दुकान करता है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने जितेंद्र सिंह की मार्बल की दुकान पर छापा मारा और हरियाणा मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
टीम ने यहां से 52 बोतल और 192 पव्वे जब्त किए हैं। जिला आबकारी अधिकारी रामकृत राम ने बताया कि छापा मारकर गजरौला से प्रतिबंधित हरियाणा की शराब पकड़ी गई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
0 comments:
Post a Comment