
ऑस्ट्रेलिया की महिला टी-20 लीग, बिग बैश में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत खेलती दिखाई देंगी. भारत की तरफ़ से किसी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाली वो पहली खिलाड़ी हैं. उन्हें लीग की टीम सिडनी थंडर्स का साथ मिला है. इस लीग में खेलने की दिलचस्पी हरमनप्रीत को लम्बे समय से थी,
लेकिन घरेलू टूर्नामेंट के लीग के ही समय होने की वजह से उन्हें बीसीसीआई और अपनी घरेलू टीम से एनओसी लेने में वक्त लग गया. लेकिन दिसंबर में होने वाली इस लीग के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने के लिए अब वो पूरी तरह तैयार हैं. हरमनप्रीत को सिडनी थंडर्स के अलावा दो और टीमों से भी प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसी टीम को ही चुना.
हरमनप्रीत कहती हैं, “सिडनी थंडर्स पिछले साल की विजेता टीम है. इस टीम में सिर्फ़ एक ही विदेशी खिलाड़ी है, लिहाज़ा मुझे खेलने के मौक़े इस टीम के साथ ज़्यादा मिलेंगे.” हरमनप्रीत कौर टी-20 की अच्छी खिलाड़ी मानी जाती हैं. 61 टी-20 मैचों में वो अबतक 22.04 के औसत से 992 रन बना चुकी हैं. साथ ही 13 विकेट भी उनके नाम हैं.
भारतीय महिला खिलाड़ियों को बिग बैश लीग के पहले सत्र में शामिल होने के भी प्रस्ताव मिले थे, लेकिन तब बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में शामिल होने देने के पक्ष में नहीं था. लेकिन नए सचिव अनुराग ठाकुर ने नियमों में बदलाव किए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत को उम्मीद जगी है कि जल्द ही पुरुषों की तरह महिलाओं का भी आईपीएल देखने को मिल सकता है.
0 comments:
Post a Comment