
सफलता के एवरेस्ट को छू रहे सलमान खान ने तय कर लिया है कि भविष्य में वह अपनी फिल्मों से होने वाली कमाई किसी से साथ नहीं बांटेंगे। उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) ने अपने विस्तार की योजना बनाई है।
इसके मुताबिक सलमान न केवल फिल्म निर्माण करेंगे बल्कि मार्केटिंग और वितरण भी खुद करेंगे। इससे सारा पैसा उनकी कंपनी के पास जाएगा। 2014 में एसकेएफ शुरू करने वाले सलमान ने हीरो और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में बनाईं मगर उसके वितरण-मार्केटिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म स्टूडियो को साथ जोड़ा था।
हीरो में सलमान को घाटा हुआ मगर बजरंगी भाईजान ने उसकी भरपाई की। सूत्रों के अनुसार निर्देशक कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट में पूरा धन सलमान लगा रह हैं और इसे स्टूडियो के साथ नहीं जोड़ा जाएगा। सूत्रों की मानें तो सलमान ने अपनी टीम के साथ बीते हफ्ते बैठक में फैसला किया कि एसकेएफ ही ट्यूबलाइट के वितरण और मार्केटिंग का काम करेगी।
सलमान प्रोडक्शन हाउस का विस्तार चाहते हैं और इस वजह से आगे बढ़ने के लिए किसी अन्य कंपनी का सहारा ट्यूबलाइट में नहीं लेंगे। सलमान की टीम ने फिल्म मार्केट का पिछले कुछ महीनों में गहन रिसर्च किया है। सूत्रों के मुताबिक सलमान खूब अच्छे ढंग से महसूस कर रहे हैं कि उनका स्टारडम दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है।
0 comments:
Post a Comment