बनारस से कांग्रेस करेगी अपने चुनावी रोड शो की शुरुआत जानिये किन किन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस- केन्द्र सरकार को



N.N.I. साल 2014 से लगातार हार का कड़वा स्वाद चख रही कांग्रेस अपनी साख को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य को फतह करने की कवायद शुरु कर दी है । और इस कवायद की शुरुआत कांग्रेस की आध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी । आज यानी (मंगलावर ) को वो 11 बजे से अपने रोड शो के जरिये काशी के जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगी आपको बता दें कि इस रोड शो की शुरुआत कचहरी से होगी । जिसके लिए काशी को दुल्हन की तहर सजाया जा चुका है। 30 किलोमीटर तक बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। यूपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि इस रोड शो में कांग्रेस के अच्छे दिन आने और बीजेपी के अच्छे दिन के जाने की झलक दिखेगी ।
ये नेता होगें इस रोड में शामिल
मंगलवार सुबह यहां पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि‍ बाबा वि‍श्‍वनाथ के आशीर्वाद से नई शुरुआत होगी।
चुनाव के लि‍ए कांग्रेस को हरी झंडी मि‍ल रही है।
राजबब्‍बर ने कहा कि‍ मोदी ने यहां की जनता के साथ वादा खि‍लाफी की है।
आगे पढ़िए सोनिया गांधी का पूरा शेड्यूल
11 से 12 बजे गिलट बाज़ार होते हुए सीधा सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
इस दौरान 10 हजार कार्यकर्ता उनकी रैली में बाइक से शामिल होंगे।
दोपहर 12 से 1 बजे के बीच तक वह लंच करेंगी।
1 बजे से 3 बजे तक रोड शो होगा, जो सर्किट हाउस से शुरू होकर आंध्र पुल, पीली कोठी, मैदागिन, कबीरचौरा होते हुए कमलापति त्रिपाठी स्मारक तक समाप्त होगा।
इस पूरे रास्‍ते की दूरी 6.4 किलोमीटर है।
3 बजे से 3.05 बजे के बीच सोनिया गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
3.05 से 3.15 बजे तक वापस सर्किट हाउस जाएंगी।
इसके बाद 3.15 से 5.45 ब्रेक का होगा।
फिर शाम 5.45 से 6 बजे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी।
6 से 6.30 बजे तक बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करेंगी।
इसके बाद 6.30 से बजे फिर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।
7 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने का सोनिया का कार्यक्रम।
बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगी सोनिया गांधी।
सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षि‍त, प्रशांत कि‍शोर पहले से हैं मौजूद
सोनि‍या गांधी के प्रोग्राम के लि‍ए वाराणसी में एसपीजी ने डेरा डाल दिया है।
वहीं, सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षि‍त और प्रशांत किशोर वहां मौजूद हैं।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस ने लखनऊ से यूपी में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।
सोनिया का वाराणसी में कार्यक्रम उसी की दूसरी कड़ी है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी फतह जरूर से करेगी।
खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर शहर महत्व रखता है, लेकिन बनारस संस्कृति और सभ्यता का केंद्र होने के नाते यहां का विशेष महत्व है।
यह संयोग है कि यहां के सांसद प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि यूपी में जितने काम की जरूरत है उतना नहीं हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि दो अगस्त का रोड शो ऐतिहासिक होगा।
अखिलेश को कहा छोटा भाई
खुर्शीद ने राहुल गांधी द्वारा अखिलेश यादव को अच्छा लड़का कहे जाने के प्रश्न कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भाषा में अखिलेश को अपना छोटा भाई बताने की कोशिश की है।
राहुल यूपी के ही एमपी है, उन्हें सब कुछ दिखता है कि यहां काम हो रहा है कि नहीं।
सोनिया के आगमन तक रहेंगे काशी में
खुर्शीद ने दावा कि सोनिया के रोड शो तक वह यहीं पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि घर-घर जनसंपर्क किया जा रहा है।
कहीं से कोई कमी इस बार नहीं छोड़ी जाएगी।
इस बार को रोड शो ऐतिहासिक के साथ-साथ यादगार भी होगा।
केन्द्र सरकार औप पीएम मोदी रहेगें सोनिया के निशाने पर - सोनिया गांधी अपने रोड शो की शुरूआत पीएम के संसदीय क्षेत्र कर रही हैं और ऐसे पीएम के संसदीय क्षेत्र के खामियों को गिनाने से पीछे नही रहेंगी और साथ ही जीएसटी आदि के जरिये केन्द्र सरकार को घेरने की पुरी तैयारी कर ली है।




Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / बनारस से कांग्रेस करेगी अपने चुनावी रोड शो की शुरुआत जानिये किन किन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस- केन्द्र सरकार को



N.N.I. साल 2014 से लगातार हार का कड़वा स्वाद चख रही कांग्रेस अपनी साख को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य को फतह करने की कवायद शुरु कर दी है । और इस कवायद की शुरुआत कांग्रेस की आध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी । आज यानी (मंगलावर ) को वो 11 बजे से अपने रोड शो के जरिये काशी के जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगी आपको बता दें कि इस रोड शो की शुरुआत कचहरी से होगी । जिसके लिए काशी को दुल्हन की तहर सजाया जा चुका है। 30 किलोमीटर तक बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। यूपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि इस रोड शो में कांग्रेस के अच्छे दिन आने और बीजेपी के अच्छे दिन के जाने की झलक दिखेगी ।
ये नेता होगें इस रोड में शामिल
मंगलवार सुबह यहां पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि‍ बाबा वि‍श्‍वनाथ के आशीर्वाद से नई शुरुआत होगी।
चुनाव के लि‍ए कांग्रेस को हरी झंडी मि‍ल रही है।
राजबब्‍बर ने कहा कि‍ मोदी ने यहां की जनता के साथ वादा खि‍लाफी की है।
आगे पढ़िए सोनिया गांधी का पूरा शेड्यूल
11 से 12 बजे गिलट बाज़ार होते हुए सीधा सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
इस दौरान 10 हजार कार्यकर्ता उनकी रैली में बाइक से शामिल होंगे।
दोपहर 12 से 1 बजे के बीच तक वह लंच करेंगी।
1 बजे से 3 बजे तक रोड शो होगा, जो सर्किट हाउस से शुरू होकर आंध्र पुल, पीली कोठी, मैदागिन, कबीरचौरा होते हुए कमलापति त्रिपाठी स्मारक तक समाप्त होगा।
इस पूरे रास्‍ते की दूरी 6.4 किलोमीटर है।
3 बजे से 3.05 बजे के बीच सोनिया गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
3.05 से 3.15 बजे तक वापस सर्किट हाउस जाएंगी।
इसके बाद 3.15 से 5.45 ब्रेक का होगा।
फिर शाम 5.45 से 6 बजे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी।
6 से 6.30 बजे तक बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करेंगी।
इसके बाद 6.30 से बजे फिर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।
7 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने का सोनिया का कार्यक्रम।
बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगी सोनिया गांधी।
सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षि‍त, प्रशांत कि‍शोर पहले से हैं मौजूद
सोनि‍या गांधी के प्रोग्राम के लि‍ए वाराणसी में एसपीजी ने डेरा डाल दिया है।
वहीं, सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षि‍त और प्रशांत किशोर वहां मौजूद हैं।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस ने लखनऊ से यूपी में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।
सोनिया का वाराणसी में कार्यक्रम उसी की दूसरी कड़ी है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी फतह जरूर से करेगी।
खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर शहर महत्व रखता है, लेकिन बनारस संस्कृति और सभ्यता का केंद्र होने के नाते यहां का विशेष महत्व है।
यह संयोग है कि यहां के सांसद प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि यूपी में जितने काम की जरूरत है उतना नहीं हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि दो अगस्त का रोड शो ऐतिहासिक होगा।
अखिलेश को कहा छोटा भाई
खुर्शीद ने राहुल गांधी द्वारा अखिलेश यादव को अच्छा लड़का कहे जाने के प्रश्न कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भाषा में अखिलेश को अपना छोटा भाई बताने की कोशिश की है।
राहुल यूपी के ही एमपी है, उन्हें सब कुछ दिखता है कि यहां काम हो रहा है कि नहीं।
सोनिया के आगमन तक रहेंगे काशी में
खुर्शीद ने दावा कि सोनिया के रोड शो तक वह यहीं पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि घर-घर जनसंपर्क किया जा रहा है।
कहीं से कोई कमी इस बार नहीं छोड़ी जाएगी।
इस बार को रोड शो ऐतिहासिक के साथ-साथ यादगार भी होगा।
केन्द्र सरकार औप पीएम मोदी रहेगें सोनिया के निशाने पर - सोनिया गांधी अपने रोड शो की शुरूआत पीएम के संसदीय क्षेत्र कर रही हैं और ऐसे पीएम के संसदीय क्षेत्र के खामियों को गिनाने से पीछे नही रहेंगी और साथ ही जीएसटी आदि के जरिये केन्द्र सरकार को घेरने की पुरी तैयारी कर ली है।





«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :