
अर्धकुमारी में शनिवार सुबह हुए भूस्खलन में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 श्रद्धालु घायल हो गए। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के बाद चट्टन खिसकी और उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अचानक से एक बड़ा पत्थर और उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने राहत कार्य चला कर घायलों को निकाला। फिलहाल घायलों को नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ट्रस्ट की ओर से लोगों को चट्टानों से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है, फिलहाल ट्रस्ट की ओर से यात्रा को जारी रखा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment