
क्या कोई आईफोन कभी फट भी सकता है। आप ऐसी खबर सुनेंगे तो चौंक उठेंगे। सिडनी में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जिसमें आईफोन एक शख्स की जेब में ही फट गया और वह जख्मी हो गया।
36 साल के गैरेथ क्लियर सिडनी में अपनी जेब में आईफोन 6 रखकर साइक्लिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह साइकिल से गिर पड़े और उनके पिछले जेब में रखा आईफोन जेब में ही फट गया जिससे उनकी जांघ पर जख्म बन गया।
क्लियर ने बताया कि मैंने देखा कि मेरी जेब से धुंआ निकल रहा है। तभी मैंने अपनी जांघ पर सर्जरी जैसा दर्द महसूस किया। कुछ ही सेकेंड में जेब में रखा फोन फट गया। मेरे पूरे पैर पर काला पदार्थ फैल गया और फॉस्फोरस की गंध आने लगी।
0 comments:
Post a Comment