
पंजाब के जालंधर में एक निजी स्कूल की वेबसाइट पर अचानक पोर्न वीडियो चलने लगे। इससे हड़कंप मच गया। दरअसल, वेबसाइट को किसी ने हैक कर पोर्न वीडियो अपलोड कर दिए थे, जिसके कारण बच्चों के परिजनों के साथ साथ स्कूल प्रबंधकों को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
यह मैसेज सभी परिवार वालों को पहुंच गए तो स्कूल मे फोन की घंटियां बजने लगी। पता तब चला जब प्रिंसिपल ने कहा कि मेरी और से कोई भी ऐसा ईमेल नहीं किया गया है। दरअसल जो ईमेल परिवार वालों को भेजा गया था उस को क्लिक करने पर पोर्न वेब साईट खुल रही थी।
घटना से अभिभावकों में रोष फैल गया। इसके बाद प्रिंसिपल ने अभिभावकों को संदेश भेजकर संयम बरतने की अपील की। घटना की शिकायत तुरंत पुलिस से की गई। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि किसी ने ईमेल और वेबसाइट हैक कर ली है जिस वजह से यह हो रहा है।
स्कूल प्रबंधन ने थाना डिवीजन नंबर दो में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस इस संबंध में पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला का कहना था कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है। लेकिन यह गंभीर मामला है, यदि इस मामले में कोई भी शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment