
दुबई एयरपोर्ट पर यात्री विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है। इस विमान में 282 यात्री सवार थे और ये तिरुवनंतपुरम से दुबई के लिए रवाना हुआ था। पायलट ने इसे सफलतापूर्वक लैंड करा लिया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
एमिरेट्स ने कहा कि फ्लाइट EK521 ने आज तिरुवनंतपुरम से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। तकनीकी खराबी के चलते दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। इसके चलते एयरपोर्ट पर से कुछ देर के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई।
दुबई की एयरलाइंस एमिरेट्स ने कहा है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एमीरेट्स एयरलाइन्स ने ट्विटर पर इस घटना की पुष्टि की है। अपने एक ट्वीट में कंपनी ने बताया कि यह विमान EK521 था जिसने तिरूअनंतपुरम से दुबई की उड़ान भरी थी।
0 comments:
Post a Comment