
दयाशंकर सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती पर फिर हमला बोलते हुए उन पर टिकट ‘‘बेचने’’का आरोप लगाया। इसके साथ ही सिंह ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी सामान्य सीट पर उनकी पत्नी के खिलाफ मैदान में उतरने की बसपा प्रमुख को चुनौती दी।
आपको बतादे सिंह को मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उन्हें एक स्थानीय अदालत से जमानत मिलने के एक दिन बाद आज मउ जेल से रिहा कर दिया गया।
सुबह जेल से रिहा होने के बाद दयाशंकर सिंह ने एक मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके तुरंत बाद लखनउ के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मायावती को चुनौती देता हूं कि वह चुनाव लड़ने के लिये कोई भी सामान्य सीट चुन लें और मेरी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ें। बसपा नेता को वास्तविकता का पता चल जाएगा।’’ सिंह ने चुनावों में पार्टी टिकटों को कथित तौर पर ‘‘नीलाम’’ किए जाने की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
0 comments:
Post a Comment