
टीम इंडिया के मध्य क्रम की दीवार कहे जाने वाले अंजिक्य रहाणे ने शतक के साथ एक ऐसा कारनामा किया है जिसे आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। उन्होंने लोकेश राहुल के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया जिसकी बदौलत टीम इंडिया 500 रन बना सकी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे के करियर का यह सातवां टेस्ट शतक और विदेशी सरजमीं पर कुल पांचवीं शतकीय पारी है। साथ ही उन्होंने लगातार 8 टेस्ट सीरीज से हर सीरीज में कम से कम एक पारी में 90 से ज्यादा का स्कोर किया है। वो ऐसा करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
अंजिक्य रहाणे ने 2013-14 में टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी बड़ी पारी खेलने के इस अभियान की शुरुआत की थी जो लगभग 3 साल बाद आज तक जारी है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतक निकले और 2 बार वह अपने शतक से चूक गए।
वह भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने लगातार 8 टेस्ट सीरीज में हर बार 90 प्लस स्कोर किया है। जमैका में सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शतक लगाया जो उनकी पिछली 4 टेस्ट पारियों में से तीसरा शतक है। विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में वह 22 रन (पहली पारी) बनाकर आउट हुए थे। जबकि इस सीरीज से पहले पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट के दोनों पारियों में शतक (127 और नाबाद 100) लगाया था।
0 comments:
Post a Comment