
रूस, इराक और ईरान के तेल निर्यात के दबाव में सऊदी अरब को झुकना पड़ा है। एशियाई मार्केट में अपने शेयर को बनाए रखने के लिए सऊदी अरब ने क्रूड ऑयल की कीमतें कम कर दी है। सऊदी अरब के इस फैसले का लाभ भारत समेत तमाम एशियाई देशों को होगा।
द वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के अनुसार ये कटौती सितंबर में सऊदी अरब से खरीदे गए तेल पर लागू होंगी। सऊदी अरब ने इंटरनेशनल राइवल्स के हाथों बिक्री में मात खाने के बदले तेल की कीमतें घटाने का फैसला किया।
लेकिन इसके बावजूद एशिया में सऊदी अरब को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी हफ्ते के शुरू में सऊदी अरब ने भारत समेत एशियाई खरीददारों के लिए प्रति बैरल दाम 70 सेंट्स (47 रुपए) से लेकर 1.30 डॉलर (87 रुपए) कम करने का फैसला किया।
ये कटौती तेल के ग्रेड के हिसाब से होगी। ये पिछले साल अक्टूबर से सबसे बड़ी कटौती है।
0 comments:
Post a Comment