
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में अपने कॅरियर का दूसरा दोहरा शतक बना दिया है। उन्होंने यह दोहरा शतक बनाने में 347 गेंदे खेलीं। इंदौर टेस्ट का आंखों देखा हाल जानने के लिए क्लिक करें
'विराट' बल्ले का कमाल एक बार पूरी दुनिया ने देखा. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर हर कौने पर शानदार शॉट्स खेले और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन वो 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में अपना पहला दोहरा शतक एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उन्होंने उस मुकाबले में 281 गेंदों का सामना किया और बेहतरीन 200 रनों की पारी खेली थी.
विराट कोहली की यह पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि बीते टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे थे। उन्होंने अपनी इस पारी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। विराट कोहली ने मैच के पहले दिन ही अपना शतक पूरा कर लिया था। उनका साथ बखूबी दिया है अजिंक्य रहाणे ने। इस मैच में अजिंक्य ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और वह भी 150 के व्यक्तिगत स्कोर से आगे चल रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment