
यूपी के संभल और अमरोहा में ई रिक्शा वितरण कार्यक्रमो के दौरान नगर के विकास मंत्री आज़म खान ने पीएम मोदी, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मोहम्मद आजम खां ने कहा कि ‘गुजरात के रावण’ ने पूरे हिंदुस्तान की जम्हूरियत को जलाया है। अगर रावण को जलाना है तो लखनऊ में नहीं, गुजरात में जलाओ। आजम खां ने भाजपा पर सेना के सियासी उपयोग का आरोप भी मढ़ा।
इतना ही नही उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि लाशो के ढेरों पर मोदी सरकार हुकूमत तो सकती है लेकिन जनता का दिल नही जीत सकती। क्योकि मुस्लमान को देश भक्ति के लिए सर्टिफिकेट की आवशकता नही.
उन्होंने आगे कहा कि जब जब देश को किसी ने आँख उठाकर देखा है तो सबसे पहले मुस्लमान ने ही अपना बलिदान दिया है. मुस्लमान अपनी जान से ज़्यादा अपने देश को प्यार करता है.
आजम खां गुरुवार संभल और अमरोहा के जोया में ई-रिक्शा का वितरण करने आए थे। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी को कमजोर वर्ग और मुसलमानों को जो वोट मिला है वह भय का परिणाम है। दंगों की याद दिलाकर मुस्लिमों और आम लोगों को धमकाया गया था तभी भाजपा को वोट मिला था।
मुसलमानों को कांग्रेस और बीजेपी के साथ साथ यूपी के चुनावी समर में आने वाली ओवैसी की पार्टी से भी सावधान किया। उन्होंने इमरजेंसी में कांग्रेस को लोकतंत्र का हत्यारा बताया तो गुजरात में भाजपा को। ओवैसी की पार्टी को उन्होंने वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि इससे भाजपा को फायदा होगा।
0 comments:
Post a Comment