
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में करीब तीन दिन से लापता चल रहे पीएचडी छात्र जे.आर. फिलेमॉन का शव हॉस्टल के रूम में बरामद हुआ।
फिलेमॉन वेस्ट एशिया विभाग में रिसर्च छात्र था और ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहता था। फिलेमॉन नार्थ ईस्ट के मणिपुर का रहने वाला था। जो पिछले तीन दिन से लापता चल रहा था।
आज रात जब हॉस्टल के बाहर कुछ छात्रों को बदबू आने लगी तो ताला तोड़कर देखने के बाद इसका पता चला। बताया जा रहा है कि फिलेमॉन की मौत काफी समय पहले हो चुकी थी।
पुलिस ने फिलेमॉन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग हॉस्पिटल भेज दिया है। ताकि फिलेमॉन की मौत की सही वजह का पता लगाया जा सके।
हालाँकि फिलहाल फिलेमॉन की मौत पर रहस्य बना हुआ है। आपको बता दें कि जेएनयू में बीते 15 अक्टूबर से एक और छात्र नजीब अहमद लापता है।
करीब 11 दिन हो गए है लेकिन अभी भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में एक और छात्र की मौत हो जाना काफी चिंताजनक है.
जिससे कहीं न कहीं दूर प्रदेश से आए छात्रों के परिजनों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment