
पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में शरीफ ने कहा, ‘भारत यदि स्वतंत्रता संग्राम की आतंकवाद से तुलना कर रहा है तो वह गलती कर रहा है।
शरीफ ने सोमवार को कहा कि भारत यदि कश्मीरी लोगों के ‘स्वतंत्रता संघर्ष’ की तुलना आतंकवाद से करेगा तो यह ‘गलती’ होगी।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोग अपने आत्म निर्णय के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और पाकिस्तान उनका समर्थन करना जारी रखेगा। नवाज ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मामले के लिए प्रतिबद्ध है।
नवाज का यह बयान 18 सितंबर को उरी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है।
इसके बाद शरीफ ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक बुलाई थी और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी किया था। इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई थी।
आपको बता दें कि भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की राजनीति में भी उठापठक का माहौल है। सत्ता और विपक्ष के लोगों ने पाक पीएम नवाज शरीफ को अड़े हाथों लिया है।
0 comments:
Post a Comment