एक तरफ जहाँ मुसलमानो को हर दम बदनाम किया जा रहा है वहीँ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मामले सामने आते है जिन्हें देख लोगो को बड़ा आश्चर्य होता है.

जी हाँ आपको बतादे कि एक ऐसा ही मामला सरहद के गुरदास पुर में देखने को मिला, वहीँ अगर सरहद की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के बदल मंडरा रहे है.
वहीं आज यहाँ भारत के सरहदी इलाक़े गुरदासपुर मे एक बार फिर उस समय क़ौमी एकता की मिसाल देखने को मिली!
गुरदासपुर मे 69 साल से बंद पड़ी मस्जिद नामज़ीओ के लिए खोल दी! इस खुशी के मौके पर जुम्मे की पहली नमाज़ लुधियाना से आए मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के महासचिव व नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पढ़ाई!
इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के प्रधान रोशनदीन प्रधान सूर्मोदीन व सांकड़ो मुसलमानो ने नायब शाही इमाम का स्वागत किया! वर्नानयोग है कि गुरदासपुर मे विभाजन के बाद नमाज़ के लिए खुली यह पहली मस्जिद है,इससे पहले ज़िले के अलग अलग गाँव मे मस्ज़िदे स्थापित हो चुकी है!
इस मौके पर नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी ने कहा कि भारत विश्व का सब से बड़ा लोकतंत्र है, कोई भी दुश्मन हमारी एकता को तोड़ नही सकता,मौका आने पर देश की सुरक्षा के लिए हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सब इकजुट रहेंगे!
0 comments:
Post a Comment