
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढत बना ली है.
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने गृहनगर में चार टेस्ट खेलते हुए 18 विकेट चटकाए हैं जो इशांत शर्मा के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। इशांत ने अपने गृहनगर दिल्ली में शुरुआती चार टेस्ट में 21 विकेट लिए थे।
दरअसल शमी की बेटी आयरा को काफी तेज बुखार आया और सांस लेने में भी तकलीफ के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। शमी रोज का खेल खत्म होने के बाद बच्ची से मिलने अस्पताल जाते थे और फिर वापस अपनी टीम का साथ देने के लिए मैदान पर होते थे।
शमी ने न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी विकेट लिया और भारत को जीत दिलाई। जब वे जीत के बाद ड्रेसिंग रुम पहुंचे तो उन्हें पता चला, कि आयरा पूरी तरह से ठीक हो गयी है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
0 comments:
Post a Comment