
जैसे जैसे 2017 का चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एेसे में भाजपा के एक पूर्व एमएलसी बसपा की सरकार बनवाने के लिए अपील करते नजर आए।
एक भाजपा नेता अपनी पार्टी के प्रचार के लिए जगह जगह प्रश्न चिन्ह के साथ स्लोगन लिखवाया था। इसमें एक जगह पर चिन्ह भाजपा का आैर स्लोगन बसपा लिखा नजर आया। पता लगने पर एमएलसी ने कहा कि उन्हें भी एेसी गलती का पता लगा है। यह पेंटर की गलती से हुआ है। जिसे ठीक करा दिया जाएगा।
चुनाव को करीब आता देख भाजपा नेता ने प्रचार शुरू किया। इसके लिए उन्होंने दादरी के जीटी रोड स्थित मिहिर भोज काॅलेज के आसपास समेत देहात के अन्य क्षेऋों में दीवार आैर डिवाइडरों पर बीजेपी के चिन्ह के साथ स्लोगन लिखवाए हैं।
बीजेपी नेता ने इसकी जिम्मेदारी एक पेंटर को सौंपी थी। लेकिन, पेंटर ने कुछ जगहों पर बीजेपी के चिन्ह के साथ बसपा स्लोगन लिख दिया। इनमें दादरी के मीरभोज काॅलेज के सामने स्थित डिवाइडर पर भी पेंटर ने लिखने में यहीं गलती की।
जिसमें आप देख सकते हैं कि आगे भाजपा पार्टी का चिन्ह कमल बना हुआ है। लेकिन स्लोगन बसपा पार्टी का लिखा हुआ है जन जन की यहीं पुकार अबकी बार बसपा सरकार।
वहीं मौके पर जमा लोग यहां से गुजरने वाले लोग। इसको बार बार पढकर मजाक बना रहे है। हालांकि बीजेपी नेता ने पता लगते ही पेंटर को बुलवाकर ठीक करवा दिया गया।
0 comments:
Post a Comment